जय बजरंग क्रिकेट क्लब - सरपंच ट्रॉफी 2024-25

जय बजरंग क्रिकेट क्लब बर्था के तत्वाधान में

सरपंच ट्रॉफी 2024-25

बड़े हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि ग्राम बर्था में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें समस्त ग्राम पंचायत की टीमें सादर आमंत्रित हैं।

विजेता 11000/- कप
उपविजेता 5100/- कप

शुभारंभ : दिनांक- 12/12/2024

एंट्री फीस - 1100/-

स्थान : रामलीला मैदान बर्था, तह. हटा, जिला- दमोह

आयोजन कर्ता : धीरज आदिवासी (सरपंच) एवं समस्त ग्रामवासी

नियम व शर्तें :

  1. सभी खिलाड़ी एक ही ग्राम पंचायत के होने चाहिए।
  2. टीम के सभी खिलाड़ियों का आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
  3. LBW को छोड़कर सभी नियम लागू रहेंगे।
  4. वाद-विवाद की स्थिति में अम्पायर एवं कमेटी का निर्णय सर्वमान्य होगा।
  5. दूसरे ग्राम का खिलाड़ी पाए जाने पर टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया जाएगा।
  6. एंट्री फीस 1100 रु. मैच शुरू होने से पहले जमा की जाएगी।

संपर्क सूत्र :

कमल पटेल - मो. 9685667530

माखन पटेल - मो. 8827335077

दीना पटेल - मो. 7225816483

रामकेश पटेल - मो. 7898161107

सतीश अग्निहोत्री - मो. 8840944468

विनय डिजिटल बर्था